सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को जीआईएस बिलों के निस्तारण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश जनसुनवाई के दौरान दिए। जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को आयी सात समस्याओं में से एक का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड छह वर्धमान कॉलोनी के निवासी ने नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड दस नवादा रोड निवासी ने अपने आवास के निकट स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, वार्ड दो रामनगर निवासी ने अपने आवास के पास हैण्ड प...