सहारनपुर, जुलाई 5 -- सहारनपुर जीआईएस आधारित हाउस टैक्स सर्वे को निरस्त करवाने के लिए पार्षदों का संघर्ष जारी है। कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों ने सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान से मुलाकात की और जीआईएस सर्वे के खिलाफ पत्र सौंपकर समर्थन मांगा। नगर निगम सहारनपुर में चल रहे जीआईएस आधारित हाउस टैक्स सर्वे को रद्द करवाने के लिए पार्षदों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। हाल ही में पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में दर्जनों पार्षदों ने निगम परिसर में सैकड़ों नागरिकों के साथ धरना दिया था। इसी क्रम में पार्षद दल ने अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर निगम पाार्षद कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान से म...