बस्ती, अगस्त 26 -- बस्ती। विकास खंड बस्ती सदर में जीपीएस को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर योजना बनाना आसान होगा। मनरेगा कार्यों की भौगोलिक स्थिति और आवश्यकता के अनुसार वैज्ञानिक ढंग से चयन करना होता है। प्रशिक्षण के दौरान इंट्रीग्रेटेड प्लानियन, पौधरोपण, सड़क, तालाब, खेत, तालाब आदि की जानकारी दी गई। गांव की जमीन, नदियां, तालाब, जंगल, सड़क आदि की स्थिति को मानचित्र पर दर्शाना होता है। यह जीपीडीपी और मास्टर प्लान बनाने में मदद करता है। सभी विकास योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म को इंटीग्रेड करत है। इसके साथ ही सभी ब्लॉकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...