लखनऊ, अक्टूबर 5 -- राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन की दिशा में बड़ा कदम लखनऊ। प्रमुख संवाददाता यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य राजधानी क्षेत्र के लिए भू-स्थानिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित क्षेत्रीय महायोजना तैयार की जाएगी। इस योजना की जिम्मेदारी एईकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एजिस इंडिया परामर्श अभियंता प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। परिवहन निगम मुख्यालय ने 26 सितंबर को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्य में सहयोग करें और आवश्यक सूचनाएं तथा रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं। एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने इस सम्बंध में परिवहन विभाग को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने मामले में ...