नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (जीआईएफटी आईएफएससी) का दौरा किया। इस मौके पर जीआईएफटी की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें केंद्र सरकार से लेकर गुजरात सरकार के उच्च अधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने भारत की वैश्विक वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने में जीआईएफटी की भूमिका की सराहना। 21 संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बैंकिंग, बीमा, पूंजी बाजार, फंड उद्योग, वित्त कंपनियों, भुगतान सेवा प्रदाताओं, विमानन और जहाज पट्टे कंपनियों, टेकफिन कंपनियों, आईटीएफएस प्लेटफॉर्म प्रदाताओं एवं विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल रहे। वित्त मंत्री ने कहा कि जीआईएफटी सिटी को एक आधुन...