संभल, नवम्बर 25 -- भिरावटी कस्बे स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मंगलवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों की जानकारी देना और भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में पुलिस, बैंकिंग, न्यायिक, स्वास्थ्य, मीडिया, सैन्य, खेल, चित्रकला और शिक्षा विभाग से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने-अपने क्षेत्र में अवसरों, योग्यता, चयन प्रक्रिया और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस विभाग से एसआई सत्यदेव सिंह, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक छोटे लाल, बैंकिंग से भानु यादव, न्यायिक विभाग से एडवोकेट राहुल सक्सेना, खेल विभाग से तोताराम, सैन्य विभाग से महेंद्र, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रंजीत ने सभी विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर...