गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम बोर्ड में जीआईएस सर्वे को लेकर पार्षदों की नाराजगी के बाद नगर निगम ने लोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए शुक्रवार से दो दिवसीय वृहद शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। शिविर में जीआइएस नोटिस वितरण के साथ ही आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के मुताबिक वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कुछ दिन ही शेष हैं। अभी भी जीआईएस नोटिस वितरण व निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नही है। इसलिए नगर निगम मुख्यालय समेत सभी जोनल कार्यालय में 28 फरवरी व 01 मार्च को वृहद शिविर लगाया जा रहा है। जोन 01 व 03 के लिए नगर निगम मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में, जोन 02 के लिए लालडिग्गी स्थित जोनल कार्यालय, जोन 04 के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर स्थित जोनल कार्यालय एवं जोन 05 के लिए ...