नई दिल्ली, मई 21 -- जींस महिला से लेकर पुरुषों की वॉर्डरोब का एक प्रमुख हिस्सा है। ये काफी कम्फर्टेबल होत है और व्यक्ति को फैशनेबल लुक देने में मदद करती है। जींस अलग-अलग स्टाइल में आती हैं, लेकिन इसमें एक चीज जो सबसे कॉमन होती है वह जींस की छोटी पॉकेट। ये पॉकेट जींस की दाहिनी तरफ होती है और इतनी छोटी होती है कि इसका इस्तेमाल बहुत कम ही लोग कर पाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जींस में ये छोटी जेब आखिर होती क्यों है? नहीं, जानते तो इस आर्टिकल में जानें।जींस में क्यों लगी होती है छोटी पॉकेट? जींस पहनने की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी और शुरुआत में मजदूर वर्ग के लोग इसे पहना करते थे। उस समय पर भी जींस में इस पॉकेट को बनाया जाता था। ऐसा इसलिए क्योंकि 19वीं सदी में समय देखने के लिए जिस घड़ी का इस्तेमाल किया जाता था उनमें बेल्ट नहीं हुआ क...