नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- जींस का फैशन हर उम्र के लोगों के लिए हमेशा से स्टाइल के साथ कंफर्ट का सौदा रहा है। पुरुष हो या महिला, दफ्तर से लेकर पार्टियों तक में जींस को बेहद खूबसूरत तरीके से अलग-अलग स्टाइल से कैरी किया जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोगों के वार्डरोब में आपको जींस का अच्छा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। लेकिन कई बार लोग जींस पहनते समय जाने-अनजाने कुछ फैशन मिस्टेक कर बैठते हैं, जो उनके लुक को स्टाइलिश बनाने की जगह बिगाड़कर रख देती है। आइए जानते हैं जींस पहनते समय किन 5 गलतियों को करने से बचना चाहिए।जींस पहनते समय ना करें ये 5 गलतियांगलत साइज की जींस जींस पहनते समय उसके सही साइज का खास ख्याल रखें। ऐसी जींस पहनें जो पहनने में ना तो बहुत ज्यादा टाइट हो और ना ही बहुत ज्यादा ढीली। बता दें, टाइट जींस पहनने पर मफिन टॉप (पेट की चर्बी...