नई दिल्ली, अगस्त 27 -- जींस के साथ कुर्ती एक पॉपुलर फैशन चॉइस है। खासतौर से कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स ये लुक बहुत पसंद करती हैं। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट का परफेक्ट ब्लेंड लगता है, जिसमें हर लड़की बेहद खूबसूरत लगती है। लेकिन कई बार हमें पता ही नहीं होता कि जींस के साथ कुर्ती को स्टाइल कैसे करना है। इसी वजह से वो लुक कहीं ना कहीं मिसिंग होता है, जो आप एक्ट्रेसेज को फ्लॉन्ट करते हुए देखती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ छोटी-छोटी स्टाइलिंग टिप्स ले कर आए हैं। इन्हें फॉलो कर के आप जींस कुर्ती में परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।कुर्ती की लेंथ के हिसाब से चुनें सही जींस सबसे जरूरी है कि आप कुर्ती की लेंथ के हिसाब से जींस सिलेक्ट करें। अगर आपकी कुर्ती शॉर्ट है, तो उसके साथ स्ट्रेट फिट जींस, स्किनी जींस या जेगिंग्स परफेक्ट लगेंगी। वहीं मीडियम ले...