अमरोहा, जुलाई 12 -- जींस कारखाना संचालक ने 75 हजार रुपये लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने गहनता से जांच पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी ने लूट की झूठी सूचना दी थी। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि गुरुवार रात रहरा के गांव लालापुर निवासी लईक पुत्र इशहाक अहमद ने सूचना दी कि वह नगर में जींस पैंट का कारखाना चलता है। वह बाइक से देर रात अपने गांव लौट रहा था कि लालापुर के नजदीक जंगल में अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उससे 75 हजार रुपये छीन लिए। विरोध पर मारपीट भी की। पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि रहरा थाने लाकर लईक से पूछताछ की गई तो पहले उसने लूटी गई रकम को सवा लाख व फिर एक लाख और इसके बाद 75 हजार रुपये बताया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि...