संभल, अप्रैल 11 -- संभल। शहर के लाडम सराय मोहल्ले में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने एक जींस फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ ले गई। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन भी फैक्ट्री मालिक को रिहा नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, मामला डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर घोटाले से जुड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री मालिक का नाम किसी बड़े नेटवर्क के माध्यम से हुए आर्थिक अपराध में सामने आया है। सीबीआई यह जांच कर रही है कि क्या वह इस नेटवर्क का हिस्सा है या सिर्फ एक मोहरा। सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर गुरुवार को लाडम सराय मोहल्ले में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। मोहल्ले के जिन लोगों के ब...