गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। बल्लेबाज वंशिका रावत की 77 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत गुरुग्राम लड़कियों की क्रिकेट टीम ने जींद टीम को 66 रनों से हराकर चैंपियन का तकमा हासिल किया। गुरुग्राम में तीन दिन चले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुक्रवार को समापन हो गया। क्रिकेट कोच कुणाल चौहान ने बताया कि गुरुग्राम टीम की राजश्री ने 30 रन की पारी खेली। मैच में गुरुग्राम टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 130 रनों के स्कोर किया। वहीं जींद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन बना सकी। जींद टीम की सुनानिया वर्मा ने 15 रन व काजल ने 13 रन बना कर टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। तीसरे स्थान के लिए हिसार और रोहतक टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें हिसार टीम ने रोहतक टीम को 5 विकेट से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त ...