मोतिहारी, अप्रैल 11 -- पताही,एसं। पताही प्रखंड के उच्च वद्यिालय जिहुली में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में वद्यिालय में अव्वल आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य, मुखिया विकास कुमार एवं प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप किया गया। सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने अतिथि मुखिया विकास कुमार और जिप सदस्य को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। जिसके बाद जिप सदस्य, मुखिया, प्रधानाध्यापक एवं वद्यिालय के शक्षिको द्वारा वद्यिालय में अव्वल आए छात्र छात्राओं को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से मैट्रिक में 486 अंक लाकर राज्य टॉपर बने आदत्यि ,मैट्रिक में 459 अंक लाई चैतन्या कुमारी , एवं रिंकू...