बहराइच, नवम्बर 28 -- तेजवापुर, संवाददाता। बौंडी थाना क्षेत्र के जिहुरा मरौचा गांव में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बेनी प्रसाद के यहां चाय बनते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। कुछ देर बाद सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्या पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। प्रधान प्रतिनिधि शिवराम वर्मा ने बताया कि बेनी प्रसाद की पत्नी सावित्री सुबह चाय बना रही थी। उसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से बगल में श्रीचंद्र व रामशंकर का घर भी चपेट में आग गया। आग लगने से लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान बेनी प्रसाद का हुआ है। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। लेखपाल मौके की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...