नई दिल्ली, मई 8 -- आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ का प्रपंच रच भारत पर कायराना हमले कर रहा है। इस बीच पड़ोसी देश अफगानिस्तान में सत्ता संभाल रहे तालिबान के एक बड़े नेता ने अपने लोगों को पाक की करतूतों के खिलाफ आगाह कर दिया है। वरिष्ठ तालिबान नेता और पाकिस्तान में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत रह चुके मुल्ला अब्दुल सलाम जईफ ने पश्तून समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ने की स्थिति में पाकिस्तान का मोहरा ना बने। तालिबानी नेता ने आगाह किया है कि ऐसे मौके पर पाकिस्तान उनको जिहाद के नाम पर भड़का सकता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद ...