नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- राजधानी दिल्ली में रविवार शाम पलूशन को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एनकाउंटर में मारे गए खूंखार नक्सली माडवी हिडमा के पोस्टर दिखाए गए। इस घटना पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "जिहादी और नक्सलियों का नया मुखौटा- सोशल एक्टविस्ट बनना है।" प्रदर्शन कर रहे युवकों ने 'कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा' जैसे नारे भी लगाए थे।जिहादी और नक्सलियों का नया मुखौटा... भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर नारेबाजी करते नौजवानों का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- "दिल्ली में कल हुए प्रोटेस्ट का सच देखिए। हाथ में पोस्टर पॉल्यूशन के नाम के, मुंह में नारे लाल सलाम के।" उन्होंने आगे लिखा- "जिहादी और नक्सलियों का नया मुखौटा, सोशल एक्टिविस्ट बनना है। दिल्ली ने ऐसी विचारध...