नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी आइकॉनिक SUV डस्टर (Duster) की वापसी को लेकर एक खास और इमोशनल टीजर जारी किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस टीजर में नई डस्टर (Duster) की झलक नहीं दिखाई गई, बल्कि उस भावना को याद दिलाया गया है, जिसने कभी इस SUV को भारत में बेहद खास बना दिया था। वीडियो यह दिखाता है कि कैसे डस्टर (Duster) ने लोगों को लकीरों से बाहर निकलकर सोचने, नए रास्ते खोजने और आम ड्राइवरों को एक्सप्लोरर बनने की प्रेरणा दी थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में बंद हो गई मारुति की ये कार! फिर डीलरशिप क्यों दे रहा ऑफर? जान लीजिए सचडस्टर ने भारत में SUV सेगमेंट को बदला करीब एक दशक पहले लॉन्च हुई रेनो डस्टर (Renault Duster) ने भारत में मोनोकोक SUV सेगमेंट को लोकप्रिय बनाया था। कार जैसी कम...