नई दिल्ली, अगस्त 19 -- CP Radhakrishnan vs Sudershan Reddy: उपराष्ट्रपति का चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। विपक्षी गठबंधन ने दक्षिण बनाम दक्षिण की इस लड़ाई में एक गैर राजनीतिक चेहरे को उतारकर नई धार देने की कोशिश की है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudershan Reddy) को विपक्षी गठबंधन का साझा उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ने सर्वसम्मति से रिटायर्ड जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। रेड्डी 21 अगस्त यानी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।यूपीए सरकार को दिए थे कई झटके 12 जनवरी, 2007 से 8 जुलाई, 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहने वाले सुदर्शन रेड्डी अपने कई फैसलों के लिए चर्चा में रहे हैं...