नई दिल्ली, जनवरी 22 -- दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को नया कमिश्नर मिल गया है। 1994 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की। खिरवार गुरुवार को पदभार संभालेंगे। खिरवार वही अधिकारी हैं, जिनपर यह आरोप लगा था कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को सिर्फ इसलिए खाली करा दिया जाता था ताकि वो अपना कुत्ता टहला सकें।तीन साल बाद दिल्ली में वापसी यह नियुक्ति तीन साल से अधिक समय बाद हुई है। साल 2022 में खिरवार का नाम त्यागराज स्टेडियम विवाद में सुर्खियों में आया था। आरोप थे कि स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों और कोचों को शाम 7 बजे मैदान छोड़ना पड़ता था, क्योंकि खिरवार और उनकी आईएएस पत्नी रिंकू दुग्गा अपने कुत्ते को टहलाने आते थे। खिलाड़ियों का कहना था कि ...