नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भाजपा के उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी सीट से जीत गए हैं। हालांकि, पिंटू की जीत और चुनावी यात्रा विवादों से मुक्त नहीं रही। मतदान से कुछ दिन पहले कथित तौर पर उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सुनील कुमार पिंटू पहले नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के सदस्य के रूप में 17वीं लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। उन्होंने वोटिंग के पहले चरण से पहले साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो फर्जी हैं। यह भी पढ़ें- नतीजे कुकृत्यों को छिपा नहीं सकते, बिहार चुनाव को लेकर स्टालिन किस पर भड़के रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि ये वीडियो उनके विरोधियों ने चुनाव से ठीक पहले वायरल किए। ये उनकी छवि और राजनीतिक प्रति...