अहमदाबाद, अक्टूबर 9 -- मध्य प्रदेश में कथित तौर पर 'कोल्डरिफ' कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की मौत के बाद देशभर में दवाओं की जांच-पड़ताल बढ़ा दी गई है। इस बीच गुजरात में भी दो कंपनियों के कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DG) मंजूर सीमा से अधिक पाया गया है। इसके बाद सरकार ने दोनों कंपनियों के एक-एक बैच को तत्काल बैन कर दिया है।कोल्डरिफ कफ सिरप में भी डीजी की अधिक मात्रा को ही बच्चों की किडनी फेल और मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया है। गुजरात के फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से 7 अक्टूबर को जारी सूचना में कहा गया है कि Respifresh TR और Relife कफ सिरप के एक-एक बैच में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नाम का रसायन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया है। Respifresh TR का निर्माण अहमदाबाद जिले में स्थित रेडनेक्स फार्माशूटिकल्स (Rednex Pharmaceuticals) की ओर से किय...