अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या,संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना इनायत नगर परिसर में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापना के विषय में एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने बताया कि सिर्फ उन्हीं स्थानों पर मूर्तियां स्थापित की जाएंगी जिनकी विधिवत अनुमति ली गई हो। किसी भी नई मूर्ति के लिए ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा प्रमाणित आवेदन आवश्यक होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की जा रही है,वह जातीय या सामुदायिक रूप से विवादित नहीं होनी चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही ड्रोन कैमरा संबंधी अफवाहों को लेकर लोगों को सचेत ...