नई दिल्ली, अगस्त 12 -- 2005 में रिलीज हुई 'परिणीता' हिंदी सिनेमा के लिए खास मानी जाती है। इस म्यूजिकल ड्रामा ने न सिर्फ विद्या बालन को बॉलीवुड में लॉन्च किया बल्कि म्यूजिशियन शांतनु मोइत्रा के करियर की भी शुरुआत की। फिल्म में सैफ अली खान, संजय दत्त, विद्या बालन के अलावा रेखा ने 'कैसी पहेली जिंदगानी' गाने में कैमियो किया था। डायरेक्टर प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अपने म्यूजिक, विजुअल्स और परफॉर्मेंसेज के लिए आज भी याद किया जाता है।ऐसे शूट हुआ था रेखा के साथ गाना रेडियो नशा से बातचीत में शांतनु ने बताया, "जब मुझे पता चला कि रेखा जी 'कैसी पहेली' कर रही हैं, तो मैं हैरान रह गया। प्रदीप दा ने मुझे सेट बुलाया, लेकिन मैं दूसरे गानों पर काम कर रहा था। तब उन्होंने कहा कि रेखा जी आपसे मिलना चाहती हैं. यह सुनकर मैं चौंक गया। फिर मुझ...