मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिस संस्थान की मान्यता नहीं है, उससे अभ्यर्थियों ने स्नातक किया है। मंगलवार को डीआरसीसी में हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग के दौरान यह मामला सामने आया। आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों की डिग्री ऐसी संस्थानों की मिली। इन अभ्यर्थियों को तीसरी बार काउंसिलिंग का मौका दिया गया है। इस बार भी ये अभ्यर्थी संदेहास्पद सूची में ही रहे। अभ्यर्थियों के उलझने पर जांच में लगे अधिकारी-कर्मियों ने कहा कि आपकी डिग्री जिस संस्थान की है, उसकी मान्यता नहीं है। आप इसकी मान्यता संबंधित कोई प्रमाणपत्र नहीं दे पाए हैं। शोभित यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थान की डिग्री में यह मामला आया है। कई अभ्यर्थी इसके विरोध में काउंसिलिंग कैम्प से लेकर शिक्षा भवन तक का चक्कर काटते रहे। शिक्षा भवन से भी उन्हें लौटा दिया...