हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में जिस विभाग ने पेयजल योजना का निर्माण किया है, वही अब बिलों की वसूली करेगा। जल निगम की ओर से गांवों में निर्मित पेयजल योजनाओं को जल संस्थान ने निगम को हस्तांतरित करना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही यहां के उपभोक्ता पानी के बिल का भुगतान जल निगम को करेंगे, जबकि अभी तक केवल जल संस्थान ही बिलों की वसूली का काम करता है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं का निर्माण किया है। इसके लिए जल संस्थान और जल निगम ने अलग-अलग गांवों में योजनाओं का निर्माण किया है। गांव में जिस विभाग ने पेयजल योजना का निर्माण किया है, उसके रखरखाव और बिल लेने की जिम्मेदारी उसी विभाग सौंपी जा रही है। अब तक जल निगम केवल केवल योजनाओं का निर्माण करता रहा है जब...