पटना, जून 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 साल की रेप पीड़िता की पटना के पीएमसीएच में इलाज नहीं मिलने के बाद मौत होने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर बोलने से रोकने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब इसी मुद्दे पर सत्ताधारी एनडीए में सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दिया है। उन्होंने रेप पीड़िता की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि एनडीए सरकार में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से बिहार का कोई कोना ...