एक प्रतिनिधि, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार के लिए तेजस्वी यादव का जोरदार दौरा जारी है। बुधवार को उन्होने पश्चिमी चंपारण के रामनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा दोहराया। उन्होने कहा कि जिस मोबाइल से आप मेरा वीडियो बना रहे हैं उसी पर नौकरी का मैसेज जाएगा। सरकार बनते ही बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के लिए वोट मांगे।हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी- तेजस्वी तेजस्वी ने कहा कि रामनगर में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जनता 20 साल पुरानी सरकार की उखाड़ फेंकेगी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू कर दी जाएगी। जिसके तहत महिलाओं को 2500 रूपये महीने दिए जाएंगे। वहीं आगामी म...