नई दिल्ली, अगस्त 30 -- दिल्ली पुलिस ने चार राज्यों में वांटेड मेवात के एक गैंगस्टर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में वांटेड मेवात के एक गैंगस्टर को शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में एक शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान राजस्थान के सहसन गांव निवासी 37 साल के पप्पी उर्फ ​​पप्पू के रूप में हुई है। एनकाउंटर के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पप्पी के खिलाफ...