पटना, नवम्बर 18 -- पटना पुलिस ने जिस कुख्यात अपराधी को हाफ एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारी थी वो अब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है। बता दें कि पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात खुसरूपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी अपराधी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे शेख मोहम्मदपुर के सामने फोरलेन सेे दबोचा था। लेकिन अब मिथुन पुलिस कस्टडी से भाग गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिस अस्पताल में मिथुन का इलाज चल रहा था। उस अस्पताल में कुछ पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुस्ती का फायदा उठाकर मिथुन कुमार मंगलवार की सुबह अस्पताल से भाग निकला। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मिथुन सिंह को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी भी की जा रही है।मुठभेड़ में घायल हुए थे...