भभुआ, जुलाई 5 -- शहर में अलम के साथ गेट व अखाड़ा भी सजा, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर जगह-जगह तैनात थे दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवान शहर के अरबिया मदरसा से सीवों चौक तक जमा रहा विभिन्न वाडोंर् का अखाड़ा ताजिया, जुलूस, गेट व अखाड़े में खेल का हो रहे प्रदर्शन देखने गांव से आए लोग (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुहर्रम की नौ तारीख को शहर में ताजिए के साथ जुलूस निकाला गया। अपने-अपने चौक से ताजिया को गश्त कराते हुए लोग निश्चित स्थान पर पहुंचे। शहर के अरबिया मदरसा से सीवों चौक तक विभिन्न वाडोंर् का अखाड़ा जमा रहा। शहर में गेट भी निकाला गया। अखाड़ा, ताजिया व गेट को देखने के लिए गांव से भी महिला-पुरुष अकीदतमंद पहुंचे थे। शनिवार की रात निकाले गए जुलूस में शामिल लोग रविवार को भोर में ताजिए के साथ इमाम चौक पर लौटेंगे। सदर ताजिया के ...