नई दिल्ली, मई 23 -- दिल्ली में विवाहेतर संबंध की कीमत एक आदमी को जान देकर चुकानी पड़ी। जिस महिला से उसके संबंध थे उसने और उसके पति ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने एक दंपति को 32 साल के एक आदमी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आदमी कथित तौर पर महिला के साथ विवाहेतर संबंध में था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित को बहला-फुसलाकर दक्षिणी दिल्ली के एक जंगली इलाके में ले गए और लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी अरुण महतो के रूप में हुई है। वह 16 मई को कारोबारी काम से दिल्ली आया था। वह मैदानगढ़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। दक्षिण दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह आखिरी बा...