श्रावस्ती, जनवरी 11 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर जिस महिला की हत्या के आरोप में ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ था। वह महिला पांच महीने बाद जीवित मिली है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी मायावती पत्नी गोली ने अपनी पुत्री दीपा की शादी ओरीपुरवा निवासी हंसराज पुत्र परमेश्वर के साथ की थी। अगस्त 2025 में दीपा ससुराल से लापता हो गई। इस पर उसकी मां मायावती ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के विरुद्ध दहेजय हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान मामला दर्ज होने में देरी देख मायावती ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर एक अगस्त 2025 को मल्हीपुर थाने में पति हंसराज, ससुर परम...