हमारे संवाददाता, जून 23 -- बिहार में जिस महिला को मरा हुआ मानकर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म कर दिया वो अचानक जिंदा लौट आई। हैरान कर देने वाली घटना छपरा की है। यहां शहर से सटे रिविलगंज प्रखंड की मोहब्बत परसा पंचायत के भादपा नई बस्ती गांव की रहने वाली महिला की भी गजब कहानी है। जिस महिला को मृत समझकर घरवालों ने श्राद्ध कर दिया वही जिन्दा घर लौटी तो घर और गांव के लोग अचरज में पड़ गए। घर के लोग कुछ पल के लिए मौन हो गए लेकिन उसके बाद से माहौल पूरी तरह से खुशी में बदल गई। दरअसल रामस्वरूप राय की 45 वर्षीय पत्नी रामा देवी मई मे अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने हर जगह खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर 26 मई को सरयू नदी किनारे थाना घाट से पूरब एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शव का...