भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दलालों व सेटिंगबाजों की पहुंच न केवल मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड तक है, बल्कि उनके मन इस कदर बढ़े हुए हैं कि जिस मरीज को अस्पताल के अधीक्षक ने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, उसे ही दलाल इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड से निकालकर एंबुलेंस में लादे और ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। ये मामला तब खुला, जब निजी अस्पताल ले जाये गये मरीज के इलाज के नाम पर परिजनों से मोटी रकम वसूल ली गई। तब जाकर परिजन मायागंज अस्पाल पहुंचे और अधीक्षक से मौखिक शिकायत की। खरीक क्षेत्र के काजी-कोरैया निवासी 50 वर्षीय झकासी साह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने देखा तो पाया कि मरीज की हालत गंभीर है। मानवता के वशीभूत होकर अधीक्षक ने हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्त...