बाराबंकी, सितम्बर 21 -- देवा शरीफ। देवा मेला को आकर्षण प्रदान करने वाली मनोरंजन गली से हर साल 93 लाख रुपये से ज्यादा की आय समिति को होती है। इसके बाद भी यहां तक जाने वाले रास्ते अभी कच्चे हैं। मेले के दौरान जरा सी बरसात होने पर कीचड़ फैल जाता है। मौत का कुआं, झूला परिसर में जलभराव हो जाता है। पानी निकासी तक की सुविधा नहीं है। ऑडिटोरियम और वीआईपी कैम्प से जुड़े रास्तों का पक्का करने में समिति की अनदेखी मेले में आने वाले जायरीनों पर भारी पड़ सकती है। देवा शरीफ में इस वर्ष आगामी आठ अक्टूबर को देवा मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ होने जा रहा है। मेला को लेकर अध्यक्ष मेला समिति जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा भले ही मेला सजाने और संवारने का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हो, लेकिन जिम्मेदार इस ओर अभी भी अनजान बने हैं। मेले में जिला पंचायत औ...