मेरठ, जुलाई 25 -- बिहार का कासिम, मेरठ के दौराला स्थित दादरी गांव के जिस शिव मंदिर में पुजारी बनकर रहा उस मंदिर का अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन और ग्रामीणों ने मिलकर शुद्धिकरण कराया। मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल का छिड़काव किया और सफाई कराई गई। मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। मंदिर में पर्चे चस्पा किए गए हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों का मंदिर में आना वर्जित है। दौराला के दादरी गांव में बने शिवमंदिर में बिहार का कासिम एक साल से कृष्ण नाम रखकर पुजारी बनकर रह रहा था। उसे तीन दिन पहले पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही और ग्रामीणों ने शुक्रवार को मंदिर परिसर में गंगाजल का छिड़काव कर शुद्धिकरण कराया...