अहमदाबाद, जुलाई 10 -- गुजरात में हुए पुल हादसे ने एक मां की सारी खुशियां छीन लीं। इस हादसे ने न सिर्फ उससे उसके पति को छीन लिया बल्कि उस बेटे को भी सदा के लिए दूर कर दिया, जिसके लिए वह भगवान का धन्यवाद करने जा रही थी। इस हादसे में उसके पति, एक बेटी और इकलौते बेटे की मौत हो गई। हादसे में किसी तरह बची इस महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल की वेदिका और उसका एक साल का भाई नैतिक बुधवार सुबह अपने माता-पिता के साथ एक मंदिर के लिए निकले थे। यह मंदिर गुजरात के वडोदरा जिले में उनके घर से लगभग 280 किलोमीटर दूर था। उनके पिता रमेश पढियार और मां सोनल पढियार ने भावनगर जिले के बगदाना बापा सीताराम मंदिर में बेटा होने की मन्नत मांगी थी। भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली थी। वह अपने बेटे को लेकर भगवान का धन्यवाद करने जा रहे थे...