भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिले में करीब चार दर्जन ऐसे बूथ रहे जिनका मतदान प्रतिशत (वीटीआर) औसत से कम रहा। बीते विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक बूथों पर महिला वोटरों की संख्या काफी कम रही। जिसके बाद लोकसभा चुनाव में वहां विशेष अभियान चलाकर महिला मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें प्रशासन को आंशिक सफलता भी मिली। इस बार भी मतदान प्रतिशत अधिक हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी आरओ और एआरओ को लोकसभा चुनाव की वीटीआर से सबक लेने का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र में आदमपुर और मानिक सरकार मोहल्ले के बूथों पर कम वोट पड़े थे। अब अधिकारी मोहल्ले में जाकर वोटरों से बात करेंगे और बूथ का पता देंगे। पिछली बार निरीक्षण में ये बात सामने...