कोटा, फरवरी 3 -- राजस्थान के कोटा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश को पुलिस पकड़ने पहुंची थी, जब उसने खुदको घिरा पाया तो गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मगर अब इस केस में एक मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, क्योंकि डॉक्टरों के मुताबिक जिस बदमाश की मरने की खबर सामने आई थी वो जिन्दा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला। घटना कोटा जिले की बोरखेड़ा थाना इलाके की है, जहां बदमाश द्वारा खुद को गोली मारकर खत्म किया गया था। इस मामले में जिस रुद्र उर्फ आरडीएक्स की मौत की जानकारी सामने आई थी, दरअसल वो जिंदा निकला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी जगह पर प्रीतम नाम के एक बदमाश की मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। यह भी पढ़ें- राजस्थान में बदमाश...