एटा, अगस्त 7 -- जिस प्रधान ने किशोरी को बचाया उसी प्रधान पर उसके माता-पिता ने आरोपों की बौंछार लगा दी। माता-पिता ने प्रधान पर ही अपहरण करने की सूचना दे दी थी। पुलिस जब खोजने के लिए गई तो पुलिस को गुमराह कर दोनों भाग गए। अभी पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। 25 जुलाई को छात्रा भावना कुमारी ने अपने माता-पिता से विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए था। दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई लगा दी। पिटाई होते देख नगला भूड़ के प्रधान अंकित पहुंच गए। प्रधान ने पिटाई करने से बचा लिया। माता-पिता ने किशोरी को पुलिस चेक पोस्ट पर छोड़ दिया। एफआईआर में किशोरी ने बताया कि इसी समय मां आई और भाई को लेकर अचानक गायब हो गई। काफी देर तक जब माता-पिता नहीं आए तो पुलिस किशोरी को थाना लेकर पहुंची। इसी समय माता-पिता ने डायल 112 पर फोन कर दिया कि अंकित प्रधान ने दोनों का अपहरण कर लि...