किशनगंज, सितम्बर 28 -- शीघ्र ही कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की सुव्यवस्थित तैयारी एवं निर्वहन हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि एसी स्तर पर सभी मतदान केन्द्रों का मानचित्रण (एसी वाईज बूथ मैप) यथाशीघ्र तैयार किया जाए तथा कर्मियों की उपलब्धता का समुचित आकलन सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में यह स्पष्ट किया गया कि जिस प्रखंड में कोई कर्मी पदस्थापित हैं, उसकी निर्वाचन ड्...