बक्सर, जुलाई 12 -- पेज वन की फालोअप ---- हड़कंप एक लाख साठ हजार ऑनलाइन वसूलने की जानकारी सामने आई है पुलिस लाइन से रिश्वत की रकम के साथ पकड़े गये पीटीसी सहित चार फोटो संख्या- 23, कैप्सन- पुलिस केंद्र का मुख्य द्वार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस लाइन में प्रशिक्षक पीटीसी को प्रशिक्षु सिपाहियों से रिश्वत वसूलने के मामले में पकड़े जाने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप है। अभी तक चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कुछ और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं। पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि बीते दिनों बिहार पुलिस की बहाली हुई थी। यहां के पुलिस लाइन में भी कुछ जवानों की ट्रेनिंग चल रही थी। जानकारी के अनुसार इन्हीं जवानों में से कुछ से री-मेडिकल के नाम पर वसूली की जा रही थी। इसे क्या कहा जाए कि जिस पीटीसी को इनका प्रशिक्...