नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ 'आपरेशन संकल्प में कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर मारे गए 31 नक्सलियों और नक्सल गढ़ को बड़ा नुकसान पहुंचाने की जानकारी देते हुए इसे नक्सल मुक्त भारत की दिशा में बड़ी सफलता बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर अपने पोस्ट में गृहमंत्री शाह ने कहा कि जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, आज वहां शान से तिरंगा लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े आपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने आगे लिखा कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी पीएलजीए बटालियन 1,डीजेडएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसी बड़ी नक्स...