मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता द्वारा राही होटल में कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा जारी रही। पांचवें दिन कथा व्यास डा. जगदीश प्रसाद कोठारी ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं एवं पूतना उद्धार का प्रसंग सुनाकर सराबोर कर दिया। कथा व्यास ने कहा जिस पर भगवान की कृपा होती है उसी को श्रीद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। तन, मन ,धन, तीनों प्रकार की सेवा के बाद ही भगवान भक्त को कथा का रसपान कराते हैं। उन्होंने कहा पहले मानव जीवन मिल जाए फिर इस जीवन में सत्संग मिल जाए, मानव जीवन को सतगुरु मिल जाए तो जीवन में इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हैं। उन्होंने कहा संतों का समागम अर्थात् सत्संग मिलना दुर्लभ है। एक क्षण का सत्संग भी इतना बड़ा पुण्य देता है कि यदि उसे तराजू के...