निज प्रतिनिधि, नवम्बर 26 -- जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति चार माह से जेल में बंद है और पत्नी प्रेमी के साथ दिल्ली में रह रही थी। पुलिस ने उसे सोमवार को बरामद कर लिया है। पुलिस बरामद महिला और उसके प्रेमी को लेकर दिल्ली से आ रही है। घटना मोतिहारी के अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड-10 की है। अरेराज थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार महाबली चौक के पास के रमेश कुमार के पुत्र रंजीत कुमार की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया पंचायत के संजय पटेल की पुत्री गुंजा देवी से हुई थी। शादी के बाद वह मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति से बात करती थी। 03 जुलाई 2025 को वह रात में पति से लड़ाई की और आधी रात को घर से निकल गयी। मामले को लेकर रंजीत कुमार ने अरेराज थाने में आवेदन देकर पत्नी को घर से गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी। उसके दो दिन बाद गूं...