वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 22 -- यूपी के सहारनपुर में दो दिन पूर्व जनकपुरी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में गन प्वाइंट पर चोकर व्यापारी से हुई सात लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए और उनके साथ ही व्यापारी के पास काम करने वाले दो नौकरों को भी पकड़ा गया। दोनों नौकरों ने ही लूट की साजिश रची थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को थाना जनकपुरी पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बाइक सवार हथियारबंद तीन लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और वह माहिपुरा तिराहे से पुंवारका की तरफ जा रहे है। जिसके बाद थाना जनकपुरी पुलिस व एसओजी टीम ने संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया तो वह पुलिस टीम को देखकर भाग...