औरैया, जुलाई 2 -- औरैया, संवाददाता। परिजनों ने जिस नूर मोहम्मद के शव को दफना दिया था, उसने मुंबई से फोन कर जल्द घर आने की बात कही है। मामा ने दावा किया है कि फोन उनके पास आया था और आवाज नूर की ही लग रही थी। इस फोन ने परिजनों ही नहीं, पुलिस के भी दिमाग की घंटी बजा दी है। सवाल उठने लगा है कि अगर नूर जिंदा है तो दफनाया गया शव किसका था। हालांकि पुलिस का कहना है घरवालों ने खुद शिनाख्त कर शव को दफनाया था। इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी गणेश गुप्ता को 27 जून को पुरवा रहट से ग्रामीणों ने फोन पर काशी भट्ठे के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच के बाद शव की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 29 जून को अयाना के गांव सेंगनपुर निवासी शमसुल व परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे...