मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुंदन हत्याकांड में गवाही से रोकने के लिए जिस नंबर से कॉल कर अचला कुमारी को धमकी दी गई, वह पुलिस की जांच में वकील का निकला। एफआईआर के आधार पर अहियापुर थाने की पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली है। पुलिस को पता चला कि कुंदन हत्याकांड के एक आरोपित के वकील का नंबर है। उक्त वकील ने पुलिस को बताया कि धमकी नहीं दी गई थी, बल्कि अचला कुमारी के वकील ने ही उनके नंबर से कॉल कर बात की थी। हालांकि, पुलिस की जांच प्रक्रिया अभी जारी है। अचला कुमारी ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि पति की हत्या में वह चश्मदीद गवाह है। गवाही से रोकने के लिए उसे एक मोबाइल नंबर से बीते 12 अगस्त को कॉल की गई। छोटे पुत्र ने कॉल रिसीव की तो कहा गया कि मां को मामले में गवाही देने से रो...