मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची प्रारूप में एक मकान संख्या पर 269 मतदाताओं के नाम दर्ज होने से चर्चा में आए नंदपुरी टोला को लेकर चौंकाने वाली नई बात सामने आई है। मुशहरी की भगवानपुर पंचायत के भगवानपुर गांव के नंदपुरी टोला (वार्ड 04) में मकानों के नंबर ही आवंटित नहीं हैं। मकान संख्या 27 पर दर्ज मतदाता और यहां के पूर्व वार्ड सदस्य उपेन्द्र राय बताते हैं कि यहां कभी किसी घर को मकान संख्या मिली ही नहीं। दूसरी ओर, बीएलओ सबिता कुमारी के बदले बात करते हुए उनके पति अजीत पासवान ने बताया, यह 2005 से पहले की गड़बड़ी है। हमने उसी रिपोर्ट के आधार पर मकान नंबर अंकित कर दिए हैं। विपक्ष ने नंदपुरी टोला में एक मकान संख्या पर इतने मतदाताओं का नाम दर्ज होने का मामला उठाया था। 2003 से पहले भी नहीं थी मकान संख्या ड्राफ्ट मतदाता ...